Passport

अगर UAE में खो जाए Passport या कोई छीन लें तो घबराएँ नहीं, तुरंत करें ये काम

User avatar placeholder
Written by Anjali Kumari

July 27, 2024

UAE: देश से बाहर विदेश में रहने वाले यह विदेश जाने वालों के पास पासपोर्ट एक पहचान पत्र की तरह होता है. ऐसे में विदेश में पासपोर्ट को सम्भाल कर रखना पड़ता है।नहीं तो उन्हें कई प्रकार की दिक़्क़तों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन कई बार देखा की  गया है कि यात्री/कामगार  अपने Passport को खो देते हैं. ऐसी चीजें ज्यादातर ऐसे लोगों के साथ होता है जो पहली बार बाहर जा रहे हो. इसलिए यात्रियों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपने पासपोर्ट को संभालकर कर रखे. अपने पासपोर्ट के प्रति कोई लापरवाही न बरते। पासपोर्ट खो जाने या चोरी हो जाने से आप बड़ी मुसीबतों में पड़ सकते हैं जिससे छुटकारा पाना भी बहुत मुश्किल है.

भारतीय दूतावास करेगा मदद

अगर आप तमाम सुरक्षा एहतियात के पालन करने के बावजूद भी अगर आपका पासपोर्ट खो (Lost Passport) जाता है तो आपके पास अपना पासपोर्ट दुबारा से पाने का ऑप्शन होता है. अगर किसी भी भारतीय व्यक्ति का पासपोर्ट UAE (विदेश) में खो जाता है तो सबसे पहले इसकी सूचना लोकल पुलिस को दे ताकि किसी तरह के फ्रॉड न हो। क्योंकि अगर आपके पासपोर्ट से कोई फ्रॉड होता है तो आपको जेल जाना पड़ सकता है। ऐसे में सबसे पहले इसकी जानकारी पुलिस को दें, इसके तुरंत बाद इसकी सूचना भारतीय दूतावास को देनी चाहिए ताकि खो चुके पासपोर्ट को रद्द किया जा सके। कई बार लोग पुलिस को जानकारी नहीं देते और बाद में झंझट में पड़ जाते हैं।

मिलेगी इमरजेंसी सर्टिफिकेट

अगर किसी व्यक्ति की इमरजेंसी फ्लाइट होती है और उससे कुछ दिनों पहले पासपोर्ट गुम/चोरी हो जाए तो व्यक्ति को दूतावास के द्वारा इमरजेंसी सर्टिफिकेट दिया जाता है ताकि वह आसानी से यात्रा कर पाए लेकिन वह इमरजेंसी सर्टिफिकेट केवल उसी यात्रा के लिए वैध होता है. इसके बाद पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाकर नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करना पड़ता है, जिसमे कुछ ज़रूरी documents भी देने होते हैं.

See also  UAE: अब अबू धाबी में एक्सीडेंट की रिपोर्ट करना हुआ और भी आसान, लॉंच किया ऐप

  • Birth certificate
  • खोये हुए पासपोर्ट की फोटो कॉपी
  • ऑनलाइन FIR आदि की जरूरत पड़ती है।
  • पुराना पासपोर्ट कब बना था, कहां बना था ऐसे ही ज़रूरी बातों की जानकारी.

See also  UAE: शारजाह में कामगारों की बल्ले-बल्ले, छुट्टी की घोषणा, नहीं कटेगी कोई सैलरी
Image placeholder

Leave a Comment