UAE

UAE: यूएई से भारत आये यात्री को एयरपोर्ट पर किया गया गिरफ़्तार, व्यक्ति के पास से मिला 4.21 लाख का सिगरेट

User avatar placeholder
Written by Anjali Kumari

August 14, 2024

UAE: संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से भारत आये एक व्यक्ति को एयरपोर्ट पर ही गिरफ़्तार कर लिया गया। व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में सिगरेट ज़ब्त की गई। यात्री को अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की। अधिकारियों ने यूएई के यात्री के पास से भारी मात्रा में सिगरेट को ज़ब्त किया। जिसकी क़ीमत लगभग 4.21 लाख रुपए की बताई जा रही है। यात्री सिगरेट तस्करी करने जा रहा था।

UAE से आया था यात्री

जब यात्री के पास से ज़ब्त किए सिगरेट के बारे में पूछताछ की गई तो यात्री इसके बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। बता दें इस महीने का यह दूसरा मामला है जब अमृतसर एयरपोर्ट से सिगरेट जब्त की गई है। मिली जानकारी अनुसार, यात्री शारजाह (UAE) से अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था।

Also Read: UAE Weather: साफ़ रहेगा मौसम, इन क्षेत्रों में छाये रहेंगे बादल, जानिए आज का Weather Report

24,800 सिगरेट ज़ब्त

UAE से आये यात्री के सामान की चेकिंग की गई तो उसमें से 24,800 सिगरेट बरामद की गईं। मार्केट में इसकी वैल्यू की जाँच कि गई तो इसकी क़ीमत 4.21 लाख रुपए निकला। अमृतसर एयरपोर्ट पर ऐसे सोने तस्करी के कई मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन सिगरेट तस्करी के मामले अभी आना शुरू हुए हैं।

18 लाख की सिगरेट ज़ब्त

2 अगस्त को अमृतसर एयरपोर्ट पर दो अलग अलग मामलों में कस्टम विभाग द्वारा 1 लाख के करीब इम्पोर्टेड सिगरेट जब्त की थी। जिसकी क़ीमत करीब 18 लाख रुपए थी। जो की काफ़ी बड़ी रक़म है।

See also  UAE: यूएई में ट्रैफिक नियम मानने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, पुलिस ने दिए इनाम

Also Read: UAE Big Ticket: खुली क़िस्मत! पहली बार ही ख़रीदा टिकट और निकल गई लॉटरी, यहाँ से ख़रीदे आप भी टिकट

See also  UAE: नौकरी के लिए गए दुबई, एयरपोर्ट से वापस लौटाया, जानें बड़ी वजह
Image placeholder

Leave a Comment